Nag Panchami in 2018 is on the Wednesday, 15th of Aug (8/15/20180)
Nag Panchami 2018 date in India : नाग पंचमी के पर्व पर नागराज व उनके वंश की पूजा की जाती है और साथ ही महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त किया जाता है।
श्रावण महिने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाया जाता है। इस मौके पर नाग की पूजा होती है। पूजा के समय सर्प के 12 रूप को शामिल किए जाने की परंपरा हैं।मान्यता है कि पूजा से अगर नागराज प्रसन्न होते हैं तो महादेव की विशेष कृपा मिलती है।
Nag Panchami 2018 in India
इस दिन जहा-जहा नागो का निबास होता है जैसे - तालाब,गड्ढा आदि जगहों पर पूजा किया जाता है । इस दौरान नागों से अपनी व परिवार की रक्षा की प्रार्थना की जाती है। बता दें कि सर्प को काल का प्रतीक भी माना गया है। शिव जी के गले से भी सर्प लिपटा रहता है।
Nag Panchami 2018 date and time
2018 में नाग पंचमी 15 अगस्त को है। इस दिन बुधवार है। ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार नाग पंचमी की पूजा का मुहूर्त सुबह 05:54 से 08:30 तक है। वहीं नाग पंचमी 15 अगस्त को तड़के 03:27 पर प्रारम्भ होगी और 16 की रात्रि 01:51 पर समाप्त होगी
2018 में नाग पंचमी 15 अगस्त को है। इस दिन बुधवार है। ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार नाग पंचमी की पूजा का मुहूर्त सुबह 05:54 से 08:30 तक है। वहीं नाग पंचमी 15 अगस्त को तड़के 03:27 पर प्रारम्भ होगी और 16 की रात्रि 01:51 पर समाप्त होगी
Nag Panchami 2018 पर कैसे करें पूजा
महिलाये इस दिन नाग का चित्र बना कर पूजा करती है । सबसे पहले शिव जी की पूजा होती है। कालसर्प दोष से पीड़ित लोग इस दिन विशेष पूजन कर इसकी शांति कराते हैं। इस दिन दुग्ध से रुद्राभिषेक कराने से प्रत्येक मनोकामना की पूर्ति होती है। प्रसाद में लावा और दूध बांटते हैं। जिनकी कुंडली राहु से पीड़ित हो, वो इस दिन रुद्राभिषेक अवश्य करें।
महिलाये इस दिन नाग का चित्र बना कर पूजा करती है । सबसे पहले शिव जी की पूजा होती है। कालसर्प दोष से पीड़ित लोग इस दिन विशेष पूजन कर इसकी शांति कराते हैं। इस दिन दुग्ध से रुद्राभिषेक कराने से प्रत्येक मनोकामना की पूर्ति होती है। प्रसाद में लावा और दूध बांटते हैं। जिनकी कुंडली राहु से पीड़ित हो, वो इस दिन रुद्राभिषेक अवश्य करें।
Nag Panchami 2018 in India
Reviewed by My Bloge
on
10:26 AM
Rating:
No comments: